बीजापुर 06 अक्टूबर 2023/राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के दिशा निर्देशानुसार, कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, सजेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर में डीईओ, डीएमसी, एपीसी पेड़ागाजी, शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति में दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुआ।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकास खंडों से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी शिक्षक एवं संबंधित विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रदर्शित विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता के प्रश्नों का अवलोकन निर्णायक समिति के सदस्यों के द्वारा बारीकी से करते हुए आंकलन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में डीईओ , डीएमसी, एपीसी, सजेस प्राचार्य, व्याख्याता एवं शिक्षकों द्वारा भी जिला स्तरीय प्रदर्शनी/प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात डीईओ बलिराम बघेल, डीएमसी विजेंद्र राठौर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कक्षानुसार सिलेबस के आधार पर विज्ञान प्रदर्शनी करते हुए विषयगत अवधारणाओं को बच्चों में स्पष्ट करने हेतु प्रेरित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में एलिमेंट्री स्तर से कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर की छात्रा कु. रवीना, कु. दीपा द्वारा प्रदर्शित तड़ित चालक प्रथम, कन्या माध्यमिक शाला कैका की छात्रा कु.सरिता, कु. किरण द्वारा प्रदर्शित सोलर सिस्टम द्वितीय एवं सजेस मद्देड की छात्रा कु.जान्हवी द्वारा प्रदर्शित कलर इंडिकेटर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सेकेंडरी स्तर से डीएव्ही आवापल्ली के छात्र ऋषभ नाग द्वारा प्रदर्शित स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर प्रथम, शा.उ.मा.वि.पापनपाल के छात्र विशाल,अर्जुन द्वारा निर्मित प्रदर्शनी ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत द्वितीय एवं शा. उ. मा. वि. गुदमा के छात्र अजय, रजनीश द्वारा निर्मित 3D प्रोजेक्टर/स्मार्ट प्रोजेक्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार से क्विज प्रतियोगिता में एलिमेंट्री स्तर से कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर की छात्रा कु. शीतल को प्रथम शा.उ.मा.वि भैरमगढ़ के छात्र दीपक समरथ द्वितीय एवं कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर की छात्रा कु.अंजना मेडिया तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सेकेंडरी स्तर से सजेस बीजापुर के छात्र आदित्य पाठक एवं हाई स्कूल पेगडपल्ली के छात्र वीरेंद्र दुब्बा प्रथम, सजेस भोपालपटनम के छात्र खिलानंद भुआर्य, शा.उ.मा.वि. बीजापुर के छात्र अर्जुन पटेल द्वितीय एवं सजेस (हिंदी) बासागुड़ा की छात्रा कु. पूजा रानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंतिम में एपीसी वेंकट रमन द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता की महत्ता के बारे में विस्तार से बताते हुए, सभी का आभार प्रदर्शन किया। उक्त प्रदर्शनी में चारों विकासखंड से बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, सीएसी एवं जिले के एफएलएन टीम के ललित निषाद एवं महेश राजपूत उपस्थित थे।
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुआ
