बेमेतरा 30 अक्टूबर 2023/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा के अनुमोदन के बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र, 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। इसी प्रकार एक-एक युवा मतदान और दिव्यांग मतदान केन्द्र की सूची जारी कर दी है ।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा में 10 संगवारी मतदान केंद्र इस प्रकार है – मतदान केन्द्र क्रमांक व नाम 32 – खम्हरिया, कन्या प्रा.शा. भवन, खम्हरिया, 33 – खम्हरिया,कन्या प्रा. शा. भवन, खम्हरिया, 34 – खम्हरिया,महात्मा गांधी उच्च मा.शा. भवन, खम्हरिया, 130 – साजा,उ.मा.शा. भवन, साजा,131 – साजा,उ.मा.शा. भवन, साजा, 132 – साजा,स्वामी आत्मानंद विद्यालय, साजा, 177 परपोर्ट, शा. बालक प्रा.शा. भवन, परपोड़ी, 178 – परपोड़ी, शासकीय नवीन महाविद्यालय, परपोड़ी, 192-देवकर,स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन, देवकर, 193 – देवकर,स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन, देवकर बनाये गये हैं।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा के मतदान क्रमांक 11- पिकरी, प्रा. शा. भवन पश्चिम पिकरी, 14- बेमेतरा,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा, 31- सिंघौरी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिंघौरी, 37- बावामोहतरा, प्रा. शा. भवन बावामोहतरा, 51 – जेवरा, प्रा.शा. भवन, जेवरा, 69- बेमेतरा, 61- कठिया, प्रा शा भवन पश्चिम भाग कठिया, 107 – देवरबीजा, स्वामी आत्मानंद शा.बालक पूर्व माध्य. शा. भवन देवरबीजा, 186 – कुसमी,शासकीय बालक पूर्व माध्य. शाला भवन कुसमी, 235- भिंगौरी,प्रा. शा. भवन, भिंभौरी और 193 – बेरला ख शास.कन्या पू.मा.शा. भवन (पश्चिम दिशा)बेरला संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए है।
वही विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 3 – मारो, उ.मा.शा. भवन, मारो, 4- मारो, प्रा. शा. भवन, मारो 26- नांदघाट, शास. पूर्व मा.शा. भवन, नांदघाट,73 – सम्बलपुर, प्रा. शा. भवन सम्बलपुर,150 – नवागढ़, शास.कन्या उ.मा.शा. भवन नवागढ, 70-नवागढ़,155- नवागढ, शास.कन्या उ.मा.शा. भवन नवागढ,158 – झाल,शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल झाल,212-दाढ़ी,उ.मा.शा. भवन, दाढी, 213-दाढी, उ.मा.शा. भवन, दाढी और 269 – खण्डसरा,
प्रा. शा. भवन, खण्डसरा संगवारी मतदान केंद्र होंगे।
जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक दिव्यांग मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र 68 – साजा का मतदान केंद्र क्रमांक 13- सैगोना, पू.मा.शा. भवन, सैगोना, विधानसभा क्षेत्र 69-बेमेतरा का मतदान केंद्र 15- बेमेतरा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा और 70- नवागढ़ का मतदान केंद्र 103 गोड़ीकला – शा. हाई स्कूल भवन गोड़ीकला होगा। इसी प्रकार तीनों विधानसभा में युवा मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 – साजा का मतदान केंद्र 152 – भरदालोधी, प्रा. शा. भवन, भरदालोधी, 69 – बेमेतरा का 32- कोरिया शा.पं.ज.ला.ने. कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बेमेतरा और 70, नवागढ़ का केंद्र क्रमांक 166 प्रतापपुर, पू.मा.शा. भवन प्रतापपुर होगा।
जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आदर्श मतदान केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है:- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा में मतदान केंद्र क्रमांक 32- खम्हरिया,कन्या प्रा. शा. भवन, खम्हरिया। 33- खम्हरिया, कन्या प्रा.शा. भवन, खम्हरिया, 131- साजा,उ.मा.शा. भवनसाजा, 132 – साजा स्वामी आत्मानंद विद्यालय, साजा, 177 – परपोड़ी, शा. बालक प्रा. शा. भवन, परपोड़ी को बनाया गया है
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 के मतदान केंद्र क्रमांक 11- पिकरी, शा. प्रा. शा. भवन पिकरी, 14- बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा, 31- सिंघौरी,
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिंघौरी,107 – देवरबीजा
स्वामी आत्मानंद शा. बालक पूर्व माध्य. शा. भवन देवरबीजा और 235 – भिंभौरी प्रा. शा. भवन, भिंभौरी शामिल है। वही विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ में मतदान केंद्र क्रमांक 3-मारो, उ. मा.शा. भवन, मारो, 4- मारो, प्रा. शा. भवन, मारो, नवागढ़, 150 नवागढ़, शास.कन्या उ.मा.शा. भवन नवागढ और 155- नवागढ शास.कन्या उ.मा.शा. भवन नवागढ और मतदान केंद्र क्रमांक 158 झाल शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल झाल आदर्श मतदान केंद्र होंगे।
ज़िले के तीनों विधानसभा के लिए संगवारी, आदर्श व दिव्यांग और युवा मतदान केंद्रों की सूची जारी
