मोहला 19 दिसंबर 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में नागरिकों से भेटकर उनकी समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुना। कलेक्टर जन दर्शन कार्यक्रम में आज आये 3 नागरिकगणों से कलेक्टर ने उनकी शिकायत, समस्याओं और मांगों को सहानुभूति पूर्वक सुना। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का परीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने निर्देशित किया।
कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में आये आवेदक रामप्रसाद टांडिया निवासी ग्राम भड़सेना तह अं.चौकी जो कि वह अल्सर एवं पथरी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्होंने शासन-प्रशासन से बिमारी के चिकित्सा इलाज हेतु आर्थिक सहायत प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। रामप्रसाद टांडिया ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि मै एक गरीब भूमिहीन नागरिक हूं, मेरा नाम गरीबी रेखा के अंतर्गत दर्ज है, मुझे काफी परेशानी हो रही है।
इसी प्रकार ग्राम डोगांघाट तह.अं.चौकी से आये आवेदक देवनतीबाई ने बताया कि उनके पति की पानी में डुबने के कारण मृत्यु हो गया है। उन्हें
आर्थिक सहायता राशि अभी तक प्राप्त नही हुआ है। इसी प्रकार एक अन्य आवेदक ने अपनी निजी समस्याओं से संबंधित आवेदन देते हुए अपनी समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया है।
कलेक्टर जनदर्शन में 3 आवेदन प्राप्त हुये
