सक्ती, 01 मई 2025 —
पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम एवं बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला के निर्देशों के अनुपालन में, सक्ती जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की समन्वय बैठक ली। यह बैठक “सुशासन त्योहार” के अंतर्गत अपराध नियंत्रण, शिकायत निवारण, और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत नवीन आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन से हुई, जिनमें समयसीमा में चालान प्रस्तुत करना (60/90 दिवस) में सक्ती जिले का 100% अनुपालन, अभियोजन शाखा के साथ बेहतर समन्वय, तथा शासकीय कर्मचारियों के साथ विधिक सहयोग को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।
अपराध नियंत्रण और रोकथाम पर विशेष जोर
- Advertisement -
प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति भंग की आशंका वाले व्यक्तियों पर की गई निरोधात्मक कार्रवाई, निगरानी बदमाशों पर नियंत्रण, एवं NDPS व आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई की समीक्षा की गई। नए गुंडा फाइल प्रस्तावों का भी आकलन किया गया।
यातायात सुरक्षा बनी प्राथमिकता
ट्रैफिक नियमों के पालन की स्थिति की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने, ट्रैफिक जागरूकता अभियानों को नियमित चलाने, प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती तथा एविडेंस बेस्ड एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। पिकअप व ट्रैक्टर में अवैध सवारी परिवहन पर कठोर कदम उठाने एवं चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु भी निर्देश जारी किए गए।
“चलित थाना – संवाद 2.0” की समीक्षा
कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत संचालित “चलित थाना- संवाद 2.0” कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आमजन से सीधे संवाद, त्वरित शिकायत निवारण, और पुलिस के प्रति जनविश्वास को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।
BNSS एवं NATGRID पर ट्रेनिंग
पुलिस अधीक्षक द्वारा BNSS की धारा 356 (ट्रायल इन एब्सेंशिया) और NATGRID के विषय में कैप्सूल कोर्स डिजाइन कर फील्ड ऑफिसर्स को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
कर्मठ अधिकारियों को मिला सम्मान
बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। फगुरम चौकी प्रभारी एसआई तिवारी को तीन लापता बच्चों को जारसुगुड़ा से सकुशल बरामद करने पर सम्मानित किया गया। नगर्दा थाना प्रभारी एसआई राजपूत और छपोरा चौकी प्रभारी एएसआई वर्मा को भी उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया।