रायगढ़। 8 अप्रैल से सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण के तहत शहर नगर निगम एवं शहर के विभिन्न आठ स्थानों में आवेदन लेने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिनों के शिविर में अब तक 818 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर के तीसरे दिन नगर निगम सहित सभी 09 शिविर में 502 लोगों ने विभिन्न योजनाओं की मांग एवं सेवा से संबंधित शिकायत के आवेदन किए।
सुशासन तिहार के तीसरे दिन भी शहर के हितग्राहियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। गुरुवार शासकीय अवकाश के दिन भी नगर निगम कार्यालय सहित शहर के अलग अलग 09 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कार्यालय नगर निगम में 1 से 48 वार्डों के नागरिकों से आवेदन लिया गया। निगम कार्यालय में सभी 48 वार्डों के 130 लोगों ने पहुंचकर आवेदन किया।इसमें 124 आवेदन मांग के और 6 आवेदन शिकायत के थे। इसी तरह राजीव नगर सामुदायिक भवन में 20 आवेदन मिले, जहां वार्ड क्रमांक 01, 02, 03, 04, 39 एवं 40 के निवासियों ने आवेदन किया। इसी तरह केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पुराने रैन बसेरा में लगे शिविर में 13, म गौशालापारा सामुदायिक भवन के शिविर में 50, रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित शिविर में 23, निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट के शिविर में 06, कबीर चौक मंगल भवन के शिविर में 69, सोनूमुंडा सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में 175 आशा द होप पतरापाली सामुदायिक भवन के शिविर 16 आवेदन प्राप्त हुए। इस तरह आज कुल 502 आवेदन तीसरे दिन के शिविर में हितग्राहियों द्वारा किया गया। इसमें 124 मांग एवं 06 आवेदन शिकायत के मिले। ज्यादातर राशनकार्ड, आवास, शौचालय, सड़क, नाली, गरीबी रेखा कार्ड बनाने संबंधित मांग के आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह स्ट्रीट लाइट बंद, नाली सफाई, अतिक्रमण, अवैध नॉनवेज बिक्री आदि के शिकायत आवेदन मिले। सभी आवेदनों को संबंधित विभाग प्रमुख को प्रेषित करने किया जा रहा है एवं समय सीमा में आवेदन का निराकरण कर हितग्राहियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। आवेदन प्राप्त करने प्रथम चरण के शिविर का 11 अप्रैल दिन शुक्रवार को आखिरी दिन होगा। पिछले तीन दिनों में 818 हितग्राहियों ने आवेदन किए हैं। इसमें सभी शिविर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे। निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में संबंधित वार्ड के शिविर पर पहुंच कर आवेदन करने और शासन के महत्वपूर्ण योजना के लाभ उठाने की अपील की गई है।