खरसिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अनिल कुमार जगत ने सिविल अस्पताल खरसिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड सहित विभिन्न वार्डों का जायजा लिया और मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बातचीत की। मरीजों ने इलाज और दवा वितरण व्यवस्था पर संतोषजनक प्रतिक्रिया दी।
निरीक्षण के दौरान डॉ. जगत ने दवा स्टोर, लेबर रूम, एक्स-रे कक्ष और पैथोलॉजी विभाग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चीफ फार्मासिस्ट को निर्देश दिया कि दवा स्टोर में किसी भी आवश्यक दवा की कमी होने पर तत्काल सूची तैयार कर दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. दिलेश्वर पटेल ने अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने डायलिसिस मरीजों के लिए आवश्यक इंजेक्शन, डॉक्टरों की पर्याप्त उपलब्धता, एक्स-रे फिल्म की कैसेट और पानी की व्यवस्था में सुधार की मांग रखी। इस पर डॉ. जगत ने जल्द ही इन सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान बीपीएम भास्कर, डॉ. सुरेश राठिया, बाबू सौरभ सिंह ठाकुर, रवि राठौर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
