Two workers are in critical condition after a blast in the Maa Money Industry furnishing factory, which also caused four laborers to suffer injuries.
उद्योग प्रबंधन की लापरवाही से फिर मजदूरों की जान पर संकट, प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में
रायगढ़।पुंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित मां मनी उद्योग में बीती रात हुए फर्नीश ब्लास्ट से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे में दो मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों में अनुज कुमार (35), सुधीर कुमार (47), रामानंद सहनी (40), और संजय श्रीवास्तव (52) शामिल हैं।

- Advertisement -
घायलों में से दो को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी दो मजदूरों का इलाज जिंदल

फोर्टिस अस्पताल में जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उद्योग प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए मजदूरों से बिना सेफ्टी उपकरणों के काम करवाया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

फिलहाल पूंजीपथरा पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय प्रशासन और उद्योग विभाग की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हादसे के बाद मजदूर संगठनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अब देखना होगा कि इस गंभीर लापरवाही पर प्रशासन क्या ठोस कदम उठाता है।

