बीजापुर 03 मई2025/ सहायक संचालक उद्यान जिला बीजापुर से मिली जानकारी अनुसार वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी शासकीय उद्यान रोपणी पामलवाया बीजापुर में आम, कटहल , चीकू एवं नारियल फल बहार वर्ष 2025-26 की नीलामी 08मई दिन गुरुवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक शासकीय उद्यान रोपणी पामलवाया बीजापुर में किया जाएगा। इच्छुक व्यापारी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर बोली लगा सकते है। नीलामी की शर्तें एवं नियम कार्यालयीन समय पर अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला बीजापुर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।आम के लिए न्यूनतम बोली-1,50,000 एक लाख पचास हजार रुपए। कटहल के लिए 15,000 पन्द्रह हजार। चीकू के लिए 16,000 सोलह हजार रुपए एवं नारियल के लिए 17,000 सत्रह हजार रुपए निर्धारित किया गया है।
फलबहार की नीलामी 8 मई को इच्छुक व्यापारी नीलामी में शामिल हो सकते है

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -