A dead body of an unidentified young man was found hanging on a tree in the area, causing a sensation.
घरघोड़ा। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुडूमकेला के अंतर्गत बेलपाली जंगल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक अज्ञात युवक की लाश पेड़ पर लटकी हुई पाई गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत और सनसनी का माहौल बन गया है।
सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया। युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर किसी साजिश के तहत युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई थी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।