कमिश्नर क्षत्रिय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
रायगढ़। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने स्वास्थ्य विभाग एवं शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान लगभग सभी जोन में सफाई कर्मचारियों की ज्यादा संख्या में अनुपस्थित होने की बातें सामने आई, जिस पर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने ठेकेदारों को 5 प्रतिशत से कम सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर सफाई ठेकेदार पर पेनाल्टी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निगम के सभाकक्ष में हुई बैठक में निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, सुपरवाइजर, एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर सहित ठेकेदार को भी बुलाया गया। सबसे पहले सुपरवाइजर को उनके रूट के अनुसार प्रति दिवस कार्य करने एवं रूट वाइज प्रति दिवस प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद जोन वाइज सफाई व्यवस्था पर चर्चा की गई। सभी जोन के सफाई दरोगा ने कर्मचारियों की ज्यादा संख्या में अनुपस्थित होने से सफाई व्यवस्था प्रभावित होने की बात कही। इस पर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सफाई ठेकेदारों को प्रति दिवस पर्याप्त कर्मचारी उपस्थित सुनिश्चित के निर्देश दिए। इसी तरह 5 प्रतिशत से कम कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर ठेकेदारों को विरुद्ध पेनाल्टी करवाई करने की बात कही। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने स्वच्छता सुपरवाइजर को अपने-अपने कार्यों पर ध्यान देने और अपने वार्ड में डंप साइट को काम करने और धीरे-धीरे समाप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि डंप साइड से ही लोगों को सफाई नहीं होने का अंदेशा होता है, इसलिए शहर से डंप साइट पूर्णता समाप्त करना है। इस दौरान उन्होंने शहर के सभी डंप साइट से प्रति दिवस कचरा का उठाव होने वाहन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सफाई दरोगा को उनके वार्ड में आने वाले सामुदायिक शौचालय एवं सार्वजनिक शौचालय सहित उनके वार्डों में आने वाले तालाबों की भी नियमित सफाई करने निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने आने वाले जीएफसी स्टार रेटिंग सर्वेक्षण के पूर्व कार्यों को व्यवस्थित करने और सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। इस दौरान जीएफसी स्टार रेटिंग सर्वेक्षण अंक तालिका की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण पीआईयू श्री प्रहलाद तिवारी द्वारा दिया गया। प्रेजेंटेशन में एक-एक अंकों और संभावित कार्यों की जानकारी दी गई और इसके अनुसार ही शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू करने की बात कही गई। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने प्रेजेंटेशन के हिसाब से पूर्ण कार्ययोजना बनाकर इसके अनुसार ही कार्य करने के निर्देश स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक, सफाई दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर, एस एल आर एम सुपरवाइजर को दिए गए। इसी तरह कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कई वार्डों में प्रति दिवस रिक्शा नहीं आने, कई वार्डो के मोहल्ले में कचरा लेने रिक्शा नहीं पहुंचने जैसे शिकायत मिलने की बात कही। इस दौरान उन्होंने सभी एस एल आर एम सेंटर सुपरवाइजर को शहर के सभी वार्ड के सभी गली, मोहल्ले में स्वच्छता रिक्शा की पहुंच सुनिश्चित करने एवं प्रति दिवस सुपरवाइजर को रिक्शा आने संबंधित वार्ड के लोगों से फीडबैक लेने और निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बड़े संपत्ति कर बकायादारों को करें कुर्की वारंट जारी
कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने राजस्व विभाग की भी समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने एक-एक सहायक राजस्व कर निरीक्षक से टैक्स वसूली के संबंध में जानकारी ली। इसमें उन्होंने जारी किए गए नोटिस एवं कुर्की वारंट की संख्या एवं बड़े बकायदारों की सूची पर भी चर्चा की। उन्होंने बाजार विभाग के राजस्व टीम को बड़े दुकानों किराया नहीं जमा करने वाले बड़े बकायादारों को पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए संस्थानों को सील करने के निर्देश दिए। इसी तरह शहर के सभी पेट्रोल पंप से टैक्स वसूली की स्थिति पर भी चर्चा की गई। इसमें भी बड़े बकायादार पेट्रोल पंप संचालक को पर सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कमिश्नर से क्षत्रिय ने राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं सभी सहायक कर निरीक्षक को लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत टैक्स, दुकान किराया की वसूली करने निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने संपत्तिकर जमा लेने के लिए 30 अप्रैल तक जो बढ़ा हुआ समय शासन से मिले हैं, उसमें डोर टू डोर जाकर करदाताओं को बकाया टैक्स, दुकान किराया जमा करने प्रोत्साहित करने की बात कहते हुए इसकी प्रति दिवस प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही।
- Advertisement -
तुरंत किया गया कचरे की सफाई
रविवार को रामनवमी के उपलक्ष्य पर भव्यता से शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा के रूट पर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। शोभायात्रा के दौरान पूरे सड़क पर पानी पाउच, शरबत, आइसक्रीम, चॉकलेट एवं अन्य खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाए गए थे। इससे शोभायात्रा रूट की सड़कों पर दोना पत्तल, रैपर, प्लास्टिक रैपर, कागज, डिस्पोजल आदि के कचरा जमा होकर फैला हुआ था, जिसे शोभा यात्रा के तुरंत बाद ही सफाई कामगारों द्वारा पूरे सड़क से कचरे का उठाव करते हुए सफाई की गई।