रायगढ़।रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। कटंगडीही जंगल के 1271 आरएफ क्षेत्र अंतर्गत खोखोरोआमा के मछरीछिचरा डहर में एक नन्हे हाथी शावक की दलदल में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में जिले के विभिन्न जंगलों में लगभग 200 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसी दल से बिछड़ गया लगभग 1 वर्ष का यह शावक हादसे का शिकार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और शावक के शव को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।
वन विभाग इस घटना की जांच कर रहा है, साथ ही हाथियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
