खरसिया। खरसिया-छाल मार्ग के अधूरे सड़क निर्माण से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा आज सड़कों पर फूट पड़ा। निर्माण कार्य की समयसीमा समाप्त हुए दो वर्ष बीत जाने के बावजूद सड़क अधूरी रहने के कारण ग्रामीणों ने आज सुबह 9 बजे से सड़क जाम कर दिया।
सुबह 11 बजे छाल तहसीलदार भोज डहरिया एवं नायब तहसीलदार उमेश पटेल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, वे जाम समाप्त नहीं करेंगे, जिसके बाद अधिकारी खाली हाथ लौट गए।
धरमजयगढ़ सब डिविजन के तहत छाल तक सड़क निर्माण कार्य जारी है, जबकि खरसिया सब डिविजन के अंतर्गत खरसिया से एडू पुल चौक तक 6 किमी का कार्य पूरा कर लिया गया है। एडू पुल से छाल तक के 6 किमी मार्ग के निर्माण में ठेकेदार ने हाथ खींच लिए हैं। ठेकेदार का कहना है कि इस मार्ग पर एसईसीएल की भारी गाड़ियों के दबाव के कारण डामर की सड़क टिक नहीं पाएगी, जिसके चलते सीसी सड़क के लिए रीवाइज प्रस्ताव लंबित है।
खराब सड़क के कारण एडू, बरभौना, डोमनारा, खेदापाली सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना हजारों लोग छाल की ओर आने-जाने को मजबूर हैं, जिससे क्षेत्र में नाराजगी बढ़ रही है।