सक्ती, 3 मई 2025: थाना बाराद्वार पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 28 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 3800 रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामचरण कुर्रे (47 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 11, बाराद्वार और रामखिलावन बरेठ (31 वर्ष), निवासी पलाड़ीकला, थाना बाराद्वार, जिला सक्ती के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर की गई, जिनके नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध जुआ, गांजा और शराब के व्यापार पर नकेल कसने अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल ने यह रेड कार्यवाही की।
- Advertisement -
मुखबिर की सूचना पर 3 मई को ग्राम पलाड़ीकला और मुक्ताराजा में अलग-अलग टीमों द्वारा छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही की गई और आरोपियों को रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल, सउनि. उपेन्द्र यादव, प्रआर. संतोष कश्यप, आर. दिलसाय सोनवानी, आर. गौतम तेन्दुलकर, रामकुमार यादव, आर. जितेन्द्र सिदार, आर. टकेश्वर कटकवार और महिला आर. सरिता हरवंश का विशेष योगदान रहा।