चन्द्रपुर, 30 मई 2025 – चन्द्रपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 08 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर-डभरा अंजली गुप्ता के दिशा-निर्देशन में की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चन्द्रपुर में महानदी किनारे सातपेडिया नाला के पास एक व्यक्ति द्वारा कच्ची महुआ शराब तैयार कर बिक्री हेतु रखी गई है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां आरोपी सुरतीक सारथी (उम्र 21 वर्ष), निवासी चन्द्रपुर, सारथी मोहल्ला, को 08 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से शराब के अलावा तीन नग सिल्वर बर्तन एवं एक प्लास्टिक बाल्टी भी जब्त की है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी चन्द्रपुर निरीक्षक गगन बाजपेई, प्र. आर. उमाशंकर सिदार, आर. मिठ्ठू बर्मन, कृष्णा खुंटे, दिलदार निराला, तथा मधु सिदार की अहम भूमिका रही।
- Advertisement -
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब, सट्टा, जुआ व मादक पदार्थों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।