डभरा, जिला सक्ती, 2 जून 2025
थाना डभरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम घोघरी निवासी एक युवक को भारी मात्रा में देशी शराब और कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से शराब के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.) तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डमरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब और नशीले पदार्थों पर रोकथाम हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत थाना प्रभारी डभरा द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था।
मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम घोघरी निवासी योगेंद्र कुमार जायसवाल, पिता स्व. मनबोध जायसवाल, अपने घर के सामने देशी शराब बिक्री हेतु भारी मात्रा में रखा हुआ है। सूचना के आधार पर डभरा पुलिस ने तत्काल दबिश दी और मौके से 38 पाव देशी प्लेन शराब, 10 लीटर कच्ची महुआ शराब (कुल मात्रा 16 लीटर 840 मि.ली.) बरामद की। इसके अलावा आरोपी के पास से एक ग्रे रंग की होंडा एसपी 160 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसका उपयोग शराब परिवहन में किया जा रहा था।
- Advertisement -
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 180/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो के नेतृत्व में उप निरीक्षक सी. एम. मालाकार, आरक्षक एकेश्वर चंद्रा, राजेश धीरहे, मिरिश साहू, सूरज और सिदार का विशेष योगदान रहा।