मालखरौदा, जिला सक्ती | 20 जून 2025:
थाना मालखरौदा पुलिस ने शुक्रवार को अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी किशन कुमार जाटवर, उम्र 28 वर्ष, निवासी बरभांठा, कच्ची महुआ शराब को मोटरसाइकिल के माध्यम से परिवहन कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक बजाज CT-100 मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 11 AX 3268) जब्त की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के निर्देश पर की गई। क्षेत्र में अवैध शराब, सट्टा, और नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम नगझर-छोटेसीपत मेन रोड तिराहा के पास नाकाबंदी कर कार्रवाई की।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में सफेद पन्नी में भरा 15 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग ₹1500 आँकी गई है, और ₹10,000 की मोटरसाइकिल बरामद की। कुल जुमला ₹11,500 का माल जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक सतरूपा तारम, थाना प्रभारी मालखरौदा, सहायक उप निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, आरक्षक भागवत श्रीवास, अजय खैरवार एवं हरीश चंद्रा की अहम भूमिका रही।

