सक्ती :- सक्ती जिले के ग्राम बड़े रवेली में प्रस्तावित नवीन शराब दुकान के विरुद्ध ग्रामवासियों का विरोध तेज़ हो गया है। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, जिला सक्ती के प्रतिनिधियों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि ग्राम में खुलने वाली इस शराब दुकान को तत्काल निरस्त किया जाए।ज्ञापन में बताया गया कि शराब दुकान को ग्राम के पशु गौठान भवन में खोलने का प्रस्ताव है, जो कि ग्राम की प्रमुख सार्वजनिक संस्थाओं और स्थलों जैसे – गायत्री मंदिर, पटवारी कार्यालय, हाई/हायर सेकंडरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत कार्यालय, राशन दुकान, खेल मैदान, मुक्तिधाम, धान खरीदी केंद्र और गोदाम के निकट स्थित है। इस वजह से प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, छात्र और बुजुर्ग इस मार्ग से आवाजाही करते हैं। शराब दुकान खुलने से उनके सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई गई है।
ग्रामवासियों ने यह भी कहा कि इससे गांव का वातावरण दूषित होगा, पारिवारिक विवादों में बढ़ोतरी होगी, और सुरक्षा की स्थिति बिगड़ सकती है। पूर्व में भी 2 जून और 17 जून 2025 को कलेक्टर महोदय को इस विषय पर ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर 2 दिनों के भीतर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो वे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।उन्होंने शासन से आग्रह किया है कि ग्राम बड़े रवेली में प्रस्तावित शराब दुकान को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए, विशेष रूप से इस बात को ध्यान में रखते हुए कि यह पशु आश्रय स्थल के भवन में प्रस्तावित है जो पूरी तरह अनुचित है।
