खरसिया :- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान डीएपी खाद की कमी का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। खरसिया कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने खाद भंडारण को लेकर सरकार से जवाब मांगा और इस पर चिंता व्यक्त की।
उमेश पटेल ने सदन में कहा कि प्रदेश में खाद्य भंडारण का लक्ष्य 3 लाख 10 हजार मीट्रिक टन तय किया गया था, लेकिन जून माह तक केवल 1 लाख 48 हजार मीट्रिक टन खाद का ही भंडारण हो सका है। उन्होंने सरकार से स्पष्ट किया कि यह लक्ष्य से लगभग आधे भंडारण की स्थिति है, जो किसानों के लिए आने वाले समय में संकट पैदा कर सकती है।
पटेल ने सवाल उठाया कि यदि समय रहते खाद की आपूर्ति नहीं हुई, तो खरीफ सीजन में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने पूछा कि सरकार के पास डीएपी की कमी को पूरा करने और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की क्या ठोस योजना है।
सरकार की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई ठोस जवाब नहीं आया है, लेकिन उमेश पटेल के सवाल ने खाद संकट को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही खाद आपूर्ति को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट करेगी।