जिले कें ग्राम रगजा में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय शिविर का हुआ आयोजन
सक्ती, 19 जून 2025// कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत आज सक्ती विकासखण्ड के ग्राम रगजा में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा की शासन की विभिन्न योजनाओ का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियो तक पहुचाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। जिसके तहत आज ग्राम रगजा में विभिन्न विभागो के अधिकारीयो की उपस्थिति में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया है। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने सभी लोगो से शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने, योजनाओ के बारे में जानने और अन्य लोगो को भी जागरूक करने कहा । श्रीमती विद्या सिदार, सभापति जिला पंचायत सक्ती ने कार्यक्रम मे सम्बोधित करते हुए आदिवासी संस्कृति के संरक्षण की बात कही और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आदिवासी सामाज की आवाज बुलंद करने के लिए उपरोक्त योजना चलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन ने धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शिविर आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा की अंतिम पंक्ति के लोगो,जनजातिय समुदाय के लोगो को शासन की विभिन्न योजनाओ का लाभ दिलाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इसी प्रकार सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग सुश्री स्वप्निता सिंह ने लोगों से शिविर में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होकर योजना का लाभ लेने की बात कही। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान विभागीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इसके साथ ही शिविर स्थल पर विभिन्न योजनाओ का क्रियान्वयन करने वाले विभागीय अधिकारीयो कर्मचारीयो द्वारा योजनाओ की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जिससे ग्रामीणजन लाभान्वित हुए।
धरती आबा जनभागीदारी अभियान का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति को पात्रता अनुसार व्यक्तिगत लाभों, हक से संतृप्त किया जाना और इस अभियान के प्रति जनजागरूकता उत्पन्न किया जाना हैं। इस अभियान में ग्राम स्तर, कलस्टर स्तर पर शिविरों के माध्यम से स्थल पर लाभ जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकल सेल स्कीनिंग, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पी एम किसान सम्मान निधि, पी.एम. जनधन खाता, फसल बीमा, पी.एम जीवन ज्योति बीमा योजना, पी.एम. सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना (वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन) मनरेगा जॉबकार्ड, पी एम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन, महिला एवं बालविकास, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, श्रम कार्ड, ई श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना, बाड़ी विकास, जल जीवन मिशन, अंतर्गत नल कनेक्शन, सामुदायिक नल जल, जन्म प्रमाण पत्र, प्रत्येक घरों में विद्युत उपलब्धता, पोषण वाटिका, प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय निर्माण तथा कौशल प्रशिक्षण सेवाओं के प्रदाय हेतु कार्यवाही किया जाना है। ग्राम रगजा में आयोजित जिला स्तरीय शिविर मे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नितु राय, जनपद उपाध्यक्ष श्री खाण्डे, श्री नरेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधी, विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।