सक्ति ।समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित भारतीय भाषा समर कैंप (26 मई से 1 जून 2025)अंतर्गत शा. पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी में राज्यपाल पुरस्कृत नवाचारी शिक्षिका प्रतिभा यादव के नेतृत्व भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया गया था , कैंप विभिन्न गतिविधियों पर आधारित रहा ,दिवसवार गतिविधियां में प्रथम दिवस बुन्यादी अभिवादन और अभिब्यक्तियों,अक्षर,संख्याएं, हस्ताक्षर,रोल प्ले,फ्लेस कार्ड, देशभक्ति नारे, दुव्तीय दिवस में वर्चुवल शहर भ्रमण, वास्तविक जीवन वार्तालाप अभ्यास (जैसे संवाद, खरीदारी, रास्ता पूछना ) तीसरे दिवस में कला (संगीत /नृत्य ) सुवा नृत्य, राउत नाचा, आदि सिखाया चित्रकला में बस्तर आर्ट को सिखाया,चतुर्थ दिवस स्थानीय ब्यजन (मसलो, सब्जियों, फलों के नाम ) जानकारी देकर बच्चों को मौसमी फल में तरबूज. खीरा, आम,पपीता, अमरुद, केला, व्यंजन में मुर्रा लाडू, तिल लाडू,गुजिया, नमकीन, ठेठरी, खुर्मी आदि वितरण किया गया ,पंचम दिवस में संस्कृति की सराहना, सुनने के कौशल का विकास, स्थानीय नायको (सशस्त्र बलों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/ कलाकारों/प्रतिष्ठित लोगों के बारे में जागरूकता छठवां दिवस नदियों पहाड़ों /ऐतिहासिक स्मारकों आदि के नाम जानकर इतिहास भूगोल का ज्ञान और सातवे दिवस प्रेरणा और समापन, में प्रमाण प्रत्र वितरण किया गया ,भारतीय भाषा समर कैंप नीति 2020 भाषाई विविधता, बेहतर शिक्षण, अनुभूति एवं सीखने के परिणामों के लिए बढ़ावा देती है।
मिडिल स्कूल घोघरी में हुआ भारतीय भाषा समर कैंप का विशेष आयोजन

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -