पत्रकारों को वितरित किए गए प्रेस कार्ड, समाजहित में पत्रकारिता का लिया संकल्प
बरमकेला। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को बरमकेला रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक के निर्देशन और जिला उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार मोहन नायक की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। बैठक की अध्यक्षता बरमकेला इकाई अध्यक्ष कबीर दास मानिकपुरी ने की।
बैठक के दौरान बरमकेला क्षेत्र के सभी सक्रिय पत्रकारों को संघ की ओर से प्रेस पहचान पत्र (प्रेस कार्ड) वितरित किए गए। यह वितरण वरिष्ठ पत्रकार मोहन नायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया।
बैठक के उपरांत संघ द्वारा पूर्व में किए गए वृक्षारोपण कार्यों का निरीक्षण भी किया गया। सदस्यों ने रेस्ट हाउस परिसर में लगाए गए पौधों की स्थिति का जायजा लिया और यह जानकर संतोष व्यक्त किया कि सभी पौधे सुरक्षित एवं अच्छी स्थिति में हैं। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति पत्रकारों की जागरूकता को दर्शाती है।
- Advertisement -
बैठक में संघ की आगामी योजनाओं एवं सामाजिक गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। पत्रकारों ने समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने और पत्रकारिता के माध्यम से सकारात्मक योगदान देने का संकल्प लिया।इस अवसर पर जिला सचिव अश्वनी साहू, कोषाध्यक्ष गजानंद निषाद, शोभा दास मानिकपुरी, अजय कुमार साहू, हेमेंद्र पटेल, नरेश पटेल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का माहौल उत्साहपूर्ण एवं सकारात्मक रहा।