डभरा, जिला सक्ती | 30 अप्रैल 2025:
जिला सक्ती के डभरा थाना अंतर्गत ग्राम रेड़ा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक युवक ने अपनी ही माँ की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी डमरूधर कुर्रे को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे डमरूधर ने अपनी माँ लक्ष्मीन बाई कुर्रे को गांव के एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। आक्रोशित होकर उसने माँ से गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए घर से बाहर ले आया। उसने ईंट से सिर, चेहरा और हाथ पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से मिलते ही थाना डभरा की टीम, एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में एसडीओपी अंजली गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही की गई।
- Advertisement -
प्रार्थी शिव वारेन की रिपोर्ट पर थाना डभरा में अपराध क्रमांक 173/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और घटना की पुष्टि चश्मदीद गवाहों व अन्य साक्ष्यों से हुई। शव का पोस्टमार्टम कराकर चिकित्सक ने इसे “होमोसाइडल डेथ” घोषित किया।
पूरे मामले की जांच और गिरफ्तारी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव और एसडीओपी अंजली गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो व उनकी टीम – उनि. सी.पी. कंवर, सउनि. एच.एन. ताम्रकर, आरक्षक मिरीश साहू, धनेश्वर दिवाकर, सुरज सिदार, शिव यादव, रंजित जांगड़े तथा डायल 112 टीम का विशेष योगदान रहा।