खरसिया :- खरसिया के ग्राम कुनकुनी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-49) पर आए दिन हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में काफी समय से नाराजगी बनी हुई थी। इस संबंध में जानकारी खरसिया के एसडीएम प्रवीण तिवारी को दी गई, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान में लिया।एसडीएम प्रवीण तिवारी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर DB पॉवर प्लांट के अधिकारी एम.बी.एस. शर्मा, एनएच के एसडीओ महेश गुप्ता और सड़क मेंटेनेंस विभाग के स्टाफ को बुलाया। उन्होंने अधिकारियों को समस्या के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
मौके पर DB पॉवर प्लांट के अधिकारी एम.बी.एस. शर्मा ने आश्वासन दिया कि जलभराव की समस्या के मूल कारण – पाइपलाइन में ब्लॉकेज – को मशीन के माध्यम से पूरी तरह साफ किया जाएगा। यह कार्य आगामी 10 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, जिससे सड़क पर जलभराव की स्थिति खत्म हो सके।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद जताई है। वहीं, एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण नहीं होता है तो संबंधित एजेंसियों पर जवाबदेही तय की जाएगी।
खरसिया के कुनकुनी क्षेत्र में जलभराव की समस्या पर प्रशासन की सक्रियता से लोगों में राहत की उम्मीद जगी है। अब देखना होगा कि DB पॉवर प्लांट और NH विभाग मिलकर कितनी शीघ्रता से इस समस्या का स्थायी समाधान कर पाते हैं।
खरसिया के कुनकुनी में NH-49 पर जलभराव की समस्या पर SDM ने लिया त्वरित संज्ञान, 10 दिन में समाधान का आश्वासन
