खरसिया :- देहजरी पंचायत के पास कोल्ड स्टोरेज के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की पहचान अनिल कुमार सारथी, निवासी डिपापारा नगोई, खरसिया के रूप में की गई है। दुर्घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीजी 12 एज़ेड 1863 नंबर की बताई जा रही है।पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है तथा मामले की जांच जारी है।
