फार्मर रजिस्ट्री वेरिफिकेशन कार्य में लाए तेजी
राजस्व के लंबित प्रकरणों के निराकरण में लाए प्रगति, पटवारी वार होगी समीक्षा
वन भूमि सर्वेक्षण के कार्य को समय–सीमा में करें पूर्ण
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
- Advertisement -
मोहला :- 12 जुलाई 2025/ कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने गत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की।
कलेक्टर प्रजापति ने कहा कि जिले में बारिश के मद्देनजर आरबीसी 6–4 के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में होने वाले प्राकृतिक आपदा, सर्पदंश, मकान क्षति जैसे जनधन की हानि पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रकरण बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री वेरिफिकेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि वेरिफिकेशन के कार्य में आगामी दिनों में आवश्यक प्रगति लाए। इस दौरान उन्होंने वन भूमि सर्वेक्षण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी वन विभाग से समन्वय के साथ कार्य करते हुए सर्वे के कार्य को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें।
कलेक्टर प्रजापति ने राजस्व के लंबित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों का समय–सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण निर्धारित समय से बाहर न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने अविवादित, विवादित नामांकन, बटवारा, सीमांकन जैसे राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार को पटवारियों के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए, ताकि आगामी दिनों में कार्य प्रगति की पटवारी वार समीक्षा की जा सकें। इस दौरान उन्होंने सीमांकन पर राजस्व अधिकारियों को विशेष दिशा–निर्देश दिए। उन्होंने आरसीसी वसूली की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर दुकालू राम ध्रुव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जाति, निवास प्रमाण पत्र वितरण की ली जानकारी
कलेक्टर प्रजापति ने जिले में संचालित
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित शिविरों के माध्यम से वितरित जाति, निवास प्रमाण पत्र की जानकारी ली। उन्होंने कहा आगामी 15 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से हमें अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करना हैं। इसका सभी ग्राम वार जानकारी बनाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने जिले में स्वामित्व योजना की प्रगति की भी जानकारी ली।