रायगढ़ :- रायगढ़ जिले के कुनकुनी क्षेत्र में स्थित DB पॉवर प्लांट द्वारा बनाए गए रेलवे ट्रैक ने स्थानीय लोगों की मुसीबतें कई गुना बढ़ा दी हैं। प्लांट और प्रशासन की आपसी सहमति से भले ही यह ट्रैक तेजी से बना, लेकिन आम जनता की बुनियादी समस्याओं पर न तो प्लांट प्रबंधन का ध्यान है और न ही प्रशासनिक अधिकारियों का।
प्लांट द्वारा रेलवे ट्रैक तो राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) की सहमति से बना दिया गया, मगर ट्रैक के नीचे पानी निकासी की व्यवस्था सही ढंग से नहीं की गई। नतीजा ये है कि हर साल बारिश में कुनकुनी रेलवे लाइन के नीचे तालाब जैसा पानी भर जाता है, जिससे सड़क पर दोनों तरफ से लम्बा जाम लग जाता है NH को तालाब में तब्दील हुआ देख गाडी पार करने की हिम्मत बहुत कम ही ड्राइवर करते है इतना पानी भर जाता है
- Advertisement -
स्थानीय लोग साल दर साल इस परेशानी को झेलते आ रहे हैं। जलभराव के कारण न केवल आम जनजीवन प्रभावित होता है बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। राहगीरों, स्कूली बच्चों, वृद्धों और बीमार लोगों को इस जलभराव से सबसे ज़्यादा दिक्कत होती है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई बार इस विषय को लेकर शिकायत कर चुके हैं, मीडिया में खबरें भी चलीं, लेकिन न तो DB पॉवर प्लांट के अधिकारियों ने और न ही जिला प्रशासन ने कोई स्थायी समाधान खोजा। यह दर्शाता है कि आम जनता की परेशानियों को लेकर नीतिगत उदासीनता बरती जा रही है।
स्थानीय जनों की मांग:
लोगों की मांग है कि ट्रैक के नीचे उचित जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि बारिश के दौरान सड़क पर जलजमाव न हो। साथ ही, जिम्मेदार अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग भी की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाहियाँ न दोहराई जाएं।