रायगढ़ जिले के हर विधानसभा में युवा कांग्रेसियों ने बिजली बिल की प्रतियां जला कर बिजली आफिसों के सामने किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
खरसिया विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में हुआ जिले के सभी विधानसभा में आंदोलन
रायगढ़ :- आज छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश के हर जिले एवं विधानसभा में छत्तीसगढ़ में बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ बिजली बिल की प्रतियां जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया !
उसी कड़ी में रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस द्वारा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश चौहान के नेतृत्व में जिले के हर विधानसभा में बिजली विभाग के आफिसों के सामने बिजली बिल की प्रतियां जला कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया, खरसिया के बिजली आफिस के सामने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष- योगेश चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के द्वारा किये जा रहे बेतहाशा बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर बिजली बिल की प्रतियां जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया !

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश चौहान से बात करने पर उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना लाकर जनता को बिजली दर में बहुत राहत दी थी, लेकिन जबसे भाजपा सरकार प्रदेश में बनी है तबसे बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर दिया, और आमजन से अधिक बिजली बिल वसूली की योजना सुरु कर दी, जिससे आमजन में भारी रोष व्यापत है, आमजन की आवाज बन कर आज युवा कांग्रेस पुरे प्रदेश के हर जिला एवं हर विधानसभा में बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलित है, योगेश ने आगे बताया की छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी- अमित पठानिया एवं मोनिका मंडरे के निर्देश पर खरसिया विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की जनता को बिजली दर के नाम पर लूटने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने लामबंद है, बिजली के मुद्दे को लेकर चरण बद्ध आंदोलन की रुपरेखा प्रदेश नेतृत्व तय कर रही है जिसके बाद युवा कांग्रेस निचले तबके तक इस लड़ाई को सरकार के खिलाफ आमजन की आवाज बनकर लड़ेगी !
खरसिया के प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी राम शर्मा,मैत्री कन्हेर,ताराचंद गुप्ता युवा कांग्रेस से विजय गबेल, नीलाम्बर बरेठ, निखिल सिन्हा, अर्चना सिदार, मुकेश गबेल, अजय पटेल, रूपेंद्र सिंह ठाकुर, दया गोयल, विजय सिदार, बलराम गुप्ता, सूरज श्रीवास, दुर्गा मालाकर, खेम लाल साहू, युवराज जायसवाल, विकाश गबेल, राकेश पटेल, एवं युवा कांग्रेस के अन्य साथी उपस्थित रहे !

