रायगढ़, लैलूंगा | तहसील लैलूंगा के हल्का नंबर 30 में पदस्थ पटवारी रामनाथ सिंह ठाकुर का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में वह एक ग्रामीण से पंचनामा और पटवारी प्रतिवेदन के नाम पर 1000 रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
पटवारी रामनाथ सिंह ठाकुर वर्तमान में ग्राम पंचायत कमरगा और भुईयांपानी में पदस्थ हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वह लंबे समय से पंचनामा, पटवारी प्रतिवेदन और अन्य दस्तावेजों के लिए अवैध रूप से रिश्वत वसूलते आ रहे थे, लेकिन सबूत के अभाव में लोग चुप रहने को मजबूर थे।
इस बार भुईयांपानी के टोप्पो परिवार ने आरोप लगाया कि मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु पंचनामा और पटवारी प्रतिवेदन तैयार करने के बदले 1000 रुपये की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर कार्यवाही रोकने की धमकी दी गई थी। इस बार ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जो अब अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है।
जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई: एसडीएम
- Advertisement -
मामले पर लैलूंगा एसडीएम अक्षया गुप्ता ने कहा, “पटवारी रामनाथ सिंह ठाकुर के खिलाफ वीडियो के आधार पर नोटिस जारी किया जा रहा है। कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा गया है। जांच के बाद आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि आरोप प्रमाणित होते हैं, तो पटवारी के खिलाफ निलंबन सहित अन्य कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।
ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, लेकिन अब सबूत सामने आने के बाद प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे से ऐसे मामलों पर लगाम लगाई जा सके।
ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ दृढ़ और पारदर्शी जांच कर उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए, ताकि गांवों में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित हो सके।