सारंगढ़ – बिलाईगढ़ :- 19 जुलाई 2025/संचालक शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री छत्तीसगढ़ रायपुर की ओर से चतुर्थ श्रेणी का विज्ञापन जारी किया है, जिसका ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट में 25 जुलाई 2025 तक जमा किया जाना है। इसमें जूनियर बाइंडर पद के लिए आठवीं उत्तीर्ण और अनुभव होना चाहिए। इसी प्रकार डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, ऑग्ज़ीलरी, इंकमन (इंकर) के पदों के लिए पांचवी उत्तीर्ण और अनुभव होना चाहिए। अन्य पद हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य, हेल्पर के लिए पांचवी उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके विस्तृत जानकारी के लिए लिंक https://vyapamcg.cgstate.gov.in/Post?PostID=MLVI25ONLINE है। उल्लेखनीय है कि रायपुर, नवा रायपुर और राजनांदगांव में ही यह कार्यालय संचालित होता है।
5वी, 8वी पास युवाओं के लिए भर्ती : 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -