बिलासपुर :-
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मंगलवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा हुआ। बिलासपुर से कोरबा जा रही मेमू लोकल ट्रेन लालखदान ओवरब्रिज के आगे उसी पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके चलते मेमू का इंजन मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ गया। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दहशतजदा यात्रियों को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही रेलवे और जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि इंजन में फंसे दो लोगों को निकालने का दावा किया गया है।
हादसा लालखदान ओवरब्रिज के आगे, चौकसे कॉलेज के पीछे के रेल ट्रैक पर हुआ।टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बे में घुस गया।
महिला बोगी इंजन के पीछे लगी थी, जिससे उसमें सवार कई महिलाओं को गंभीर चोटें आईं।
रेलवे अस्पताल में अब तक 11 यात्रियों को भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों का इलाज अपोलो अस्पताल में भी चल रहा है। अधिकारियों ने घायल यात्रियों की सटीक संख्या बताने से फिलहाल परहेज किया है।
मुआवजे का ऐलान
रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 5 लाख रुपये और सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
जांच के निर्देश और हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
रेलवे ने घायलों और मृतकों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
उसलापुर – 7777857338
यात्री और उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

