बलरामपुर :- (छत्तीसगढ़)।जिले में अंधविश्वास के चलते रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने बच्चों की बीमारी ठीक कराने के अंधविश्वास में 3 वर्षीय मासूम की बलि दे दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 1 फरवरी को 3 वर्षीय नाबालिग बच्चे को मिठाई और बिस्किट का लालच देकर अपने घर बुलाया। वहां ले जाकर लोहे की छुरी से गला रेतकर बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में बांटकर आरोपी ने एक बोरे में भरकर आग लगा दी। बच्चे के सिर को कपड़े में लपेटकर आरोपी ने तीन दिन तक अपने घर में छिपाकर रखा था।
परिजनों द्वारा बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच तेज की। पूछताछ के दौरान आरोपी के बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को शक हुआ, और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी के बताए अनुसार, बोड़दहा नाला के पास से पुलिस ने सिर की खोपड़ीनुमा हड्डी बरामद की है। हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की छुरी को भी जप्त कर लिया गया है।
- Advertisement -
बलरामपुर के एसपी वैभव बैंकर ने बताया कि सामरी पाठ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना अंधविश्वास के अंधे गर्त में डूबे समाज की एक भयावह तस्वीर पेश करती है।