रायगढ़ :- जिले के गोर्रा क्षेत्र के किसानों ने खाद की भारी कमी से नाराज होकर सोमवार को रायगढ़-नंदेली मुख्य मार्ग को कुरमापाली में जाम कर दिया। किसानों का कहना है कि रबी फसल के लिए जरूरी रासायनिक खाद उन्हें समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा है, जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है।
किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों में न तो डीएपी (DAP) मिल रहा है और न ही यूरिया। जिन किसानों ने एक माह पहले रसीद कटवाई थी, उन्हें भी अब तक खाद नहीं मिल पाया है। किसानों का कहना है कि लगातार चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है।
प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रदेश की भाजपा सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खाद की कमी और काला बाजारी पर रोक लगाने में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। उनका कहना है कि सोसायटियों में पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं होने से दलाल सक्रिय हो गए हैं और खुले बाजार में ऊंचे दामों पर खाद बेचा जा रहा है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खाद की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।

