कलेक्टर ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों के निराकरण की ली जानकारी
सक्ती, 19 मई 2025/ सुशासन तिहार अंतर्गत आज जिले के तीन स्थान नगर पंचायत जैजैपुर, नगर पंचायत अड़भार, ग्राम पंचायत मल्दा में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। नगर पंचायत जैजैपुर में आयोजित शिविर का कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने औचक निरीक्षण किया और विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित आमजनों से प्राप्त माँग एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करें।
इसी तरह जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम मल्दा के आयोजित शिविर में मल्दा, घिवरा, कैथा, डोमाडीह, हरेठीकला, हरेठीखुर्द, परसाडीह, सेंदरी, जमड़ी, जर्वे, किकिरदा से कुल 3913 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 3889 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया। और शेष 24 आवेदनों को निराकृत करने हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त हुआ। उक्त शिविर में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा प्राप्त आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया, विभिन्न विभाग द्वारा शासन के संचालित योजनाओ को आमजन के समक्ष शिविर के माध्यम से जानकारी दी गई एवं हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वीकृति पत्र एवं पूर्ण आवास की चाबी, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया गया। समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया था स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार दवाई भी उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, जिला सहकारी, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने निराकरण का वाचन किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
आयोजित शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा,जिला पंचायत सदस्य श्री निर्मल सिन्हा, श्रीमती सुशीला सिन्हा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा परदेशी खूंटे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री सीताराम मुन्ना चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, सक्ती एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम, सहित सरपंच/सचिव विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्व. सहायता समूहो के सक्रिय महिला सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।