जनसामान्य के कार्यों में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
बेमेतरा, 29 मई 2025:- कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और अपने-अपने अनुविभाग में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ राजस्व मामलों का समयबद्ध एवं प्रभावी निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने स्पष्ट कहा कि जनसामान्य अपने राजस्व संबंधी कार्यों के लिए प्रशासन से अपेक्षा लेकर आते हैं। ऐसे में विलंब या लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, अविवादित नामांतरण जैसे कार्यों को नियमित रूप से समयसीमा में पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता के साथ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करें।
बैठक में स्वामित्व योजना, वय वंदन कार्ड अभियान तथा युक्तियुक्तकरण की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने अनुभाग में वय वंदन कार्ड की प्रगति की निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी चावल उत्सव की तैयारियों को भी समय रहते पूर्ण करने को कहा। प्री-मानसून तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने बाढ़ आपदा से निपटने हेतु नामित नोडल अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 5 जून को प्रस्तावित पर्यावरण दिवस की तैयारियों की जानकारी ली और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आयोजित करने को कहा।
बैठक में भू-अर्जन, डिजिटल हस्ताक्षर, भुईयां सॉफ्टवेयर, ई-कोर्ट, आरबीसी 6-4, अतिक्रमण, वृक्ष कटाई, विवादित खाता विभाजन सहित अन्य राजस्व मामलों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी, एसडीएम बेरला श्रीमती दीप्ति वर्मा, एसडीएम साजा श्रीमती पिंकी मनहर सहित सभी संबंधित राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।