खरसिया :- शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की मिसाल पेश कर रहे श्री शंकराचार्य पब्लिक स्कूल का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरव से चमक उठा है। कक्षा 6वीं ‘A’ की प्रतिभाशाली छात्रा दिव्या जायसवाल ने NELTAS S-CAT International Science Competition 2024-25 के Grand Finale में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए Merit Holder का खिताब हासिल किया है।
इस अंतरराष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में देश-विदेश के लाखों विद्यार्थियों ने भाग लिया, जहां दिव्या ने 60 अंकों के साथ अपने स्कूल, परिवार और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।
🎓 विद्यालय की भूमिका सराहनीय
इस उपलब्धि का श्रेय जहां दिव्या की मेहनत और लगन को जाता है, वहीं श्री शंकराचार्य पब्लिक स्कूल की गुणवत्ता आधारित शिक्षा, अनुशासित वातावरण और प्रेरणादायी शिक्षण पद्धति ने भी अहम भूमिका निभाई। स्कूल के प्राचार्य श्री सुरज चतुर्वेदी जी ने दिव्या को प्रोत्साहित करते हुए कहा —
- Advertisement -
> “हमारे विद्यालय में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि वैज्ञानिक सोच और नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। दिव्या ने यह सिद्ध किया कि सही दिशा और मार्गदर्शन से बच्चा कहीं भी पहुंच सकता है।”
🧑🏫 प्रबंधन और ट्रस्टीज का योगदान
विद्यालय के ट्रस्टियों एवं प्रबंधन समिति ने हमेशा विद्यार्थियों को हर प्रकार से सहयोग और संसाधन उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रतियोगिता की तैयारी में शिक्षकगण एवं विज्ञान विभाग के मार्गदर्शन ने भी अहम योगदान दिया। ट्रस्टीज ने कहा —
> “दिव्या जैसी बाल प्रतिभाएं हमारे लिए गर्व का विषय हैं। हमें खुशी है कि हमारी संस्था ऐसे छात्रों को मंच देती है जो भविष्य के भारत को नई दिशा दे सकते हैं।”
🌟 मीडिया की ओर से दिव्या जायसवाल को ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयाँ! हम आशा करते हैं कि वह आने वाले समय में देश और प्रदेश का नाम और ऊंचा करेंगी।