सक्ती, 30 मई 2025// जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में 1 मई से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत विभिन्न खेल विधाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में सेजस स्कूल मैदान सक्ती में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा खेल के महत्व और उसका जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया गया । समापन समारोह में डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार , श्री अभिषेक शर्मा , श्री रंजन सिंहा , श्री गजेन्द्र राठौर , जिला फुटबाल संघ के सचिव श्री दीपक गुप्ता , श्री एन पी गोपाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज, श्री स्नेहाशीष डे सहित स्कूली बच्चे और प्रतिभागी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। समापन समारोह में स्वागत भाषण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री एन पी गोपाल ने प्रस्तुत किया । प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में लगभग 300 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। समापन समारोह में कराते के प्रतिभागियों तथा एथलेटिक्स के खिलाड़ियों के द्वारा अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। समापन समारोह के अंत में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को तथा संबंधित खेलों के प्रशिक्षित कोचों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने में सक्ती नोडल श्री भोग सिंह कंवर , डभरा नोडल श्री राजेश नायक, जैजैपुर नोडल श्री खगेश भारद्वाज, श्री विनोद उरांव , श्री बाबू लाल सिदार , श्री किशन, श्री मोहन सिंह राठिया, सुश्री कलेश्वरी साहू, सुश्री बबीता गोंड, श्री अजय किशोर शाहा, श्री किशोर तिर्की, श्री चंद्र प्रकाश तिवारी, श्री मोहन प्यारे पटेल, श्री रामनारायण धीवर, श्री एम विकास देवांगन, श्री राजेश यादव, श्री भास्करन नायर, श्री जय प्रकाश बघेल, श्री रविंद्र मिश्रा आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन व्याख्याता देवाशीष बनर्जी द्वारा तथा आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री हरि पटेल द्वारा किया गया।
जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर उत्साहपूर्वक संपन्न
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
