छाल :- जिला रायगढ़ के तहसील छाल अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरामुड़ा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 412009010 के संचालक पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार महीनों से दुकानदार ई-POS मशीन में फिंगर लगवाकर राशन वितरण दिखा तो देता है, परंतु वास्तविक रूप से चावल, शक्कर और नमक उनको उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, दुकानदार ने राशन न मिलने की शिकायत बढ़ने पर ग्रामीणों को बुलाकर आश्वासन दिया था कि वह एक सप्ताह के भीतर सभी परिवारों को चार महीने का पूरा राशन उपलब्ध करा देगा। लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी आज तक किसी को राशन सामग्री नहीं दी गई है। इससे गांववासियों, खासकर गरीब परिवारों को बच्चों के भरण-पोषण में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर रायगढ़ से लिखित में मांग की है कि मामले की तत्काल जांच करवाकर संबंधित राशन विक्रेता पर कार्रवाई की जाए तथा चार माह की बकाया चावल, शक्कर और नमक की राशन सामग्री जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।ग्रामीणों की पीड़ा और गंभीर आरोपों को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर त्वरित जांच की आवश्यकता महसूस की जा रही है, ताकि उचित मूल्य की दुकान में पारदर्शिता बनी रहे और पात्र हितग्राहियों को उनका हक मिल सके।

