रायगढ़/खरसिया :- एसीबी आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शनिवार को रायगढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
मामला 20 अगस्त 2025 को शुरू हुआ, जब धर्मजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 19 अगस्त को उप निरीक्षक नारंग ग्राम पंडरी महुआ स्थित उसके घर पहुंचा और अवैध शराब बनाने का आरोप लगाया। इस दौरान उसने शिकायतकर्ता की मां से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाए। बाद में कड़ी कार्रवाई से बचाने के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई।
शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। तय योजना के तहत शनिवार 30 अगस्त को शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि लेकर खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय भेजा गया। जैसे ही आरोपी नारंग ने 50 हजार रुपए की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। मौके से पूरी राशि जब्त कर ली गई।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, ब्यूरो ने यह भी स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

