तमनार,मुड़ागांव :- ग्राम मुडागांव में कोयला प्रभावित क्षेत्र के 12 गांवों के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जल, जंगल और जमीन की रक्षा को लेकर गंभीर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में फर्जी ग्रामसभाएं कराई गई हैं, जिसकी शिकायत वे तमनार थाने, एसपी रायगढ़ और कलेक्टर रायगढ़ तक कई बार कर चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि दो-दो बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक किसी भी स्तर पर जांच नहीं की गई। कलेक्टर रायगढ़ ने तो यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह मामला उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है।
इस रवैये से नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अब वे मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
आज की बैठक में मुडागांव, सराईटोला, कुंजेमुरा, पाता, बांधापाली, चित्तवाही, रोडोपाली, खम्हरिया, मिलूपारा, गारे, कोसमपाली और बाग़बाड़ी गांवों के सरपंच, बीडीसी सदस्य, पंच, महिला-पुरुष ग्रामीण शामिल हुए।

