मुंगेली।कलेक्टर श्री राहुल देव की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आज जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। जिले में रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है और यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कलेक्टर ने जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ऐसे व्यक्ति या संस्था द्वारा जिनके द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण कृत्य की पुनरावृत्ति पायी जाती है तो उनके विरुद्ध खनिज नियमों के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस हेतु उन्होंने राजस्व, पुलिस, परिवहन और खनिज विभाग को संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, वन मण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
जिले में रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही – कलेक्टर
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh