खरसिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ, कलम देकर सम्मान किया।
देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई के विद्यार्थियों ने गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए शिक्षक दिवस समारोह संस्था में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का सम्मान कर उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्राचार्य एस आर भगत और कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक बी आर महिलाने ने माँ सरस्वती और डॉ राधाकृष्णन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने बारी बारी से सभी गुरुजनों को मंच पर बुलाकर उनको पुष्पगुच्छ और कलम प्रदानकर उनका सम्मान किया। इसी दौरान सभी ने इस अवसर पर अपने विचार भी रखे। इसी तरह कुछ विद्यार्थियों ने भी गीत, कविता, भाषण आदि के माध्यम से अपनी बात रखी।
इस दौरान विद्यालय प्राचार्य सुधीन राम भगत के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक बी आर महिलाने, वरिष्ठ व्याख्याता गोकुल प्रसाद नायक, मनोज कुमार कुजूर, लिबिर साय किंडो, राजेश कुमार पटेल, अखिलेश कुमार मिश्रा, कृष्ण गोपाल पटेल, श्रीमती तारा नायक, श्रीमती बसंती टोप्पो, अनूप कुमार टोप्पो, महेंद्र प्रताप सिंह राज, जनेश्वर खरे, शैलेंद्र कुमार धिरहे, प्रवीण चतुर्वेदी, जया राम राठिया, लक्ष्मी नारायण भोय आदि शिक्षक-शिक्षिका और कर्मचारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -
सेवानिवृत्त व्याख्याता को किया गया सम्मानित
विद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह के दौरान संस्था में व्याख्याता के पद से सेवानिवृत्त हुए बी आर महिलाने का विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य एस आर भगत, व्याख्याता जी पी नायक और कार्यालय प्रभारी प्रवीण चतुर्वेदी ने शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया। श्री महिलाने सेवानिवृत्ति के बाद भी विद्यालय की हर गतिविधियों में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करते हैं।