उत्तरप्रदेश।जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर करौंदी कला विकास खण्ड में इसरावती देवी पी जी कालेज कम्मरपुर,हरीपुर,करौंदी कला में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा निःशुल्क व रोजगार परक प्रशिक्षण केन्द्र ट्रेनिंग पार्टनर एक्टिव इलेक्ट्रोनिक सिस्टम द्वारा डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स संचालित किया जा रहा है जहां पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के उत्सव में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया संस्थान के छात्र एवं छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई और “सीड बॉल” बनाया गया। इस अवसर पर इसरावती देवी पी जी कालेज के मैनेजर वीरेन्द्र मिश्रा ने बच्चों को आजादी के अमृत काल को उत्सव के रूप में मनाने को कहा उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत काल हमें ऊर्जा प्रदान करता है और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम हमें अपने मिट्टी के जवानों की याद में उन्हें नमन कर देश की मिट्टी और मां भारती पर गर्व महसूस करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन निःशुल्क व रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र कम्मरपुर,करौंदी कला के संचालक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव में देश के वीर शहीद जवानों की याद में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम क्रांतिकारियों को अपने देश की मिट्टी को आजाद दिलाने के लिए किए गए संघर्षों के साथ साथ मां भारती के सपूतों ने अपना बलिदान दे दिया जिसे आज हम सब भारतीय “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी शहीदों के शहादत से प्रेरणा ले उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत काल देश के लिए गर्व का पल है इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मिशन डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर के शिक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान के बच्चों द्वारा रैली में भारत माता की जय,बंदे मातरम,मेरी माटी मेरा देश के नारे के साथ रैली निकाली गई और बच्चों द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सीड बॉल बना कर उसमें बीज की बुवाई की गई। इस मौके पर सेंटर हेड दिव्यांश त्रिपाठी,शिक्षक शैलेश विक्रम उपाध्याय,शिक्षिका प्रगति मिश्रा,इसरवती देवी पी जी कालेज की शिक्षिका प्रज्ञा मिश्रा,रानी,शिवानी दूबे,सरिता और शिक्षक उमापति मिश्रा, रंजीत सिंह,गौरव सिंह,सूरज यादव समेत संस्थान के सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहीं।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन करौंदीकला में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -