सक्ती 28 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में क़ृषि विभाग द्वारा खाद बीज के साथ ही कीटनाशक दवाओं के गुणवत्ता जांच के लिए सैम्पल एकत्र किए जा रहे हैं। खाद बीज के सैम्पल अमानक स्तर का पाये जाने पर कार्रवाई भी की गई है। अब क़ृषि विभाग के निरीक्षकों के द्वारा कीटनाशक दवाओं के सैम्पल एकत्र किये जा रहे हैं।
कलेक्टर सक्ती श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के द्वारा आदान विक्रेताओं के दुकानों का जांच के साथ साथ सैम्पल लेकर जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि किसानों को गुणवत्तायुक्त सामाग्री मिल सके। संचालक कृषि रायपुर के द्वारा जांच कार्य को काफी गंभीरता से लिया गया है इस कार्य की राज्य स्तर पर नियमित समीक्षा भी हो रही है। इस समय धान फसल में तना छेदक कीट बढ़ने की संभावना है, ऐसे में तना छेदक में काम आने वाली सभी प्रकार की दवाइयों का सैम्पल लिया जा रहा है। तना छेदक में फरटेरा नामक दवा का बहुतायत उपयोग होता है। कृषि विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाकर सैम्पल एकत्र किए जा रहे हैं। क़ृषि विभाग द्वारा अब तक 18 सैम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। 5 सैम्पल के परिणाम प्राप्त हैं जिनका मानक गुणवत्ता का है।
उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि खाद बीज के बाद अब कीटनाशक दवाओं की बिक्री बढ़ रही है, इसलिए अब अभियान चलाकर कीटनाशक दवाओं के सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस समय धान फसल में तना छेदक कीट की संभावना है, इसलिए तना छेदक में काम आने वाली सभी दवाओं के सैम्पल लिए जा रहे हैं।
कलेक्टर के निर्देशन में गुणवत्ता जांच के लिए कृषि विभाग द्वारा लिये जा रहें कीटनाशक दवाओं के सैम्पल
