मुंगेली।बिलासपुर संभागायुक्त श्री के. डी. कुंजाम ने शुक्रवार को कलेक्टर श्री राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के साथ जिला कलेक्टोरट में संचालित काॅल सेंटर का अवलोकन किया और वहां उपस्थित कर्मियों से उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है, जिसमें आमजनों की राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पेयजल, राजस्व, बिजली, शौचालय, मनरेगा मजदूरी भुगतान सहित शासन की हितग्राहीमूलक योजना से संबंधित समस्याओं का घर बैठे समाधान किया जाता है। साथ ही समस्याओं के निराकरण के पश्चात उनसे फीडबैक भी लिया जाता है। संभागायुक्त ने जिला प्रशासन की पहल को सराहनीय बताया।
संभागायुक्त श्री कुंजाम ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा के साथ ही वहां जिला प्रशासन द्वारा संचालित प्रज्ञा कोचिंग इंस्टीटयूट का अवलोकन किया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्मार्ट क्लास, लाईब्रेरी एवं लैब मेें उपलब्ध सुविधाओं और विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार के नवाचार का अवलोकन किया। उन्होंने प्रज्ञा कोचिंग सेंटर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं से बातचीत की और उन्हें कोचिंग का लाभ उठाते हुए लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात संभागायुक्त ने कला-केन्द्र पहुंचकर वहां संचालित विभिन्न विधाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चों एवं युवाओं को विभिन्न विधाओं कत्थक, गायन, गिटार, तबला, वेस्टर्न एवं क्लासिकल डांस, हारमोनियम आदि में प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो (आई. ए. एस.), अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।