बिलासपुर/कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा खरीफ 2023 में जिले के किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक, कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये विभिन्न कृषि आदान सामग्री विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान दो प्रतिष्ठानों में नियमों का उल्लंघन एवं गड़बड़ी पाये जाने पर उन्हें नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी गई। उप संचालक कृषि श्री पी.डी. हथेश्वर के निर्देश पर बीज, उर्वरक, कीटनाशक निरीक्षक श्री दिलीप रात्रे द्वारा विकासखण्ड कोटा के मेसर्स युवराज कृषि केन्द्र रतनपुर एवं ओम कृषि केन्द्र रतनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेसर्स युवराज कृषि केन्द्र रतनपुर में स्टॉक पंजी अपूर्ण, बिल बुक में कृषको का हस्ताक्षर नहीं, कालातित हुए कीटनाशक औषधि का भण्डारण, बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र के कीटनाशक औषधि का भण्डारण, मूल्य सूची चस्पा नहीं, इसी प्रकार ओम कृषि केन्द्र रतनपुर में स्टॉक पंजी का संधारण नहीं, बिल बुक नहीं, कालातित हुए कीटनाशक औषधि का भण्डारण, बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र के कीटनाशक औषधि का भण्डारण, मूल्य सूची चस्पा नहीं पाया गया। उक्त अनियमितता एवं कमियों के आधार पर नोटिस दिया जाकर और उक्त अनियमितता को 03 दिवस के भीतर सुधार कर लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिए गए। समयावधि में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
कृषि केन्द्रों पर अफसरों की दबिश, दो को नोटिस

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh