बिलासपुर/अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र एवं युवा विकास एवं जनकल्याण संस्था रतनपुर द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को आज प्रमाण पत्र का वितरण महामाया मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान एवं अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभयनारायण राय उपस्थित थे।
श्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे किसी न किसी हुनर को सीखें एवं आत्म निर्भर बनें और सभी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। श्री अभयनारायण राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस प्रकार के बहुत सारे कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। बेरोजगार युवकों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका लाभ अवश्य रूप से उठायें। अतिथियों द्वारा आयोजक संस्था अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र एवं युवा विकास एवं जनकल्याण संस्था रतनपुर को इस कार्यक्रम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। उक्त कार्यक्रम में लाईवलीहुड कॉलेज बिल्हा के प्राचार्य श्री ओम पाण्डेय, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री उमाकांत पटेल, श्री अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र रतनपुर के प्रबंधक श्रीकांत झा,युवा विकास एवं जनकल्याण संस्था रतनपुर के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी वर्मा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कौशल प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण
