बीजापुर।महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) ईटपाल में एक दिवसीय सेनेटरी नैपकिन बनाने का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में कोत्तापाल की नव दुर्गा समूह एवं आवापल्ली की महिलायें शामिल हुई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना रीपा के तहत जिले के 8 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए यह योजना लागू की गई है। इसी क्रम में ईटपाल रीपा में एक और उद्योग को संचालित करने के उद्देश्य से सेनेटरी बनाने वाली मशीन को स्थापित किया गया है। मशीन से सेनेटरी पैड बनाने के प्रशिक्षण हेतु मुंबई से ट्रेनर श्री सुखराज को बुलवाकर महिलाओ को सेनेटरी पैड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर ने बताया कि ईटपाल में एक और उद्योग को संचालित किया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिला प्रशासन का प्रयास है की हम उच्च गुणवत्ता पूर्ण सेनेटरी नेपकिन बनाए और सस्ते दामों में मार्केट में उपलब्ध करा सके।
ईटपाल (रीपा) में समूह की महिलाओं को सेनेटरी पैड बनाने का दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
