रायगढ़।रायगढ़ शहर के विनोबा नगर स्थित बैजनाथ मोती नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में इन दिनों श्रावण माह मैं महाशिपुराण कथा का भव्य आयोजन हो रहा है रायगढ़ के सेठी नगर निवासी पंडित मोहन कृष्ण तिवारी जी महाराज के मुखारविंद से श्रद्धालु भक्त कथा का श्रवण कर रहे हैं शुरू दिन महाराज जी ने शिव पुराण कथा के महत्व को बताया महत्तम दिन महाराज जी ने कहा कि पवित्र श्रावण माह में शिव पुराण कथा सुनने का बहुत फलदाई है जो भी इस कथा का श्रवण करता है उसे बहुत पुण्य मिलता है उन्होंने कहा कि भगवान शिव हर किसी को मनोकामना पूरी करते हैं जो भी उन्हें श्रद्धा भाव से पूजता है उसकी मनोकामना जरुर पूरी होती है सोमवार को बाजे गाजे के साथ निकाली भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय महाशिवपुराण कथा प्रारंभ हुआ कैलाशपति धाम शिव मंदिर बैजनाथ मोदीनगर से भव्य आतिशबाजी और बाजे गाजे के साथ यह कलश यात्रा निकाली जो रायगढ़ के किलो नदी से विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच जल लेकर कलश यात्रा पुनः मोदीनगर पहुंची यहां विधिवत कलश स्थापना की गई और महाशिवपुराण कथा शुरू हुआ व्यास पीठ पर व्विराजमान पंडित मोहन किशोर तिवारी जी का विधिवत पूजा अर्चना आरती की गई इसके पश्चात महाराज जी ने कथा प्रारंभ करते हुए महाशिवपुराण के महत्व को बताया उन्होंने इस आयोजन के लिए समस्त मोदी नगर वासियों को बधाई दी कथा के अंत में न्यू रायपुर दरबा मंदिर हसौद से आए गायक तुकाराम निर्मलकर ढोलक पर वादे दे रहे हैं देवेंद्र धीवर तबला पर संगत दे रहे हैं यशवंत पटेल कीबोर्ड पर संगत दे रहे हैं वासु निषाद और पैड पर संगत दे रहे हैं चेतन निषाद के द्वारा प्रस्तुत शिव भजन ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया जिस देश में जिस देश में परिवेश में रहो गिरजा रमन गिरिजा रमन के भजनों से वहां मौजूद श्रोता भक्त झूम उठे कुछ देर के लिए पूरा मोदीनगर कॉलोनी परिसर शिवमय हो गया।
महाशिपुराण कथा का भव्य आयोजन

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -