रायगढ़। तमनार के इंदिरा नगर में साइकल मांग कर ले गए पड़ोसी द्वारा वापसी के समय सायकल पंचर लाकर खड़ी कर देने की बात पर आरोपित व्यक्ति ने आक्रोशित होकर झगड़ा विवाद कर पड़ोसी टंगिया उठाकर प्राणघातक वार कर दिया । आहट पीताम्बर साहणी की पत्नी ललिता साहणी द्वारा घटना को लेकर 29 जुलाई को थाना तमनार में रिपोर्ट पंजीबद्ध कर बताई कि दिनांक 29.07.2023 के सुबह पति पीताम्बर गांव के बैगा ऊर्फ सुकदेव सिदार के सायकल को लेकर सोसायटी चावल लेने के लिये गये थे और वापस आकर सुकदेव को सायकल लौटा दिये । दोपहर करीबन 03.00 बजे बैगा ऊर्फ सुकदेव सिदार घर के पास आकर पति पीताम्बर को “सायकल पंचर है बनवा देना या नया ट्यूब देना” कहकर वाद विवाद कर धक्का मुक्की करने लगा , आसपास मौजूद लोग बीच बचाव किये तो चला गया और घर टांगी लेकर आया और पति पीताम्बर की हत्या करने के नियत से धारदार टांगी से सिर पर वार किया जो हटने पर पीताम्बर के पेट में लगा, जिसे देखकर बैगा ऊर्फ सुकदेव टांगी को लेकर भाग गया । तमनार पुलिस ने आरोपित पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया । अपराध कायम होने के बाद ही आरोपी बैगा ऊर्फ सुकदेव मोहल्ले से भाग गया था । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबीर तैनात कर रखा रखे थे । आज मुखबीर सूचना पर आरोपी सुखदेव सिंह उर्फ बैगा पिता चंदन सिंह सिदार उम्र 51 साल इंदिरा नगर तमनार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर घरघोड़ा न्यायालय पेश किया गया, आरोपी का न्यायिक रिमांड स्वीकृत होने पर जेल दाखिल किया गया है ।
साइकल पंचर कर देने की बात को लेकर पड़ोसी पर टांगी से वार
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh