रायगढ़। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर प्रतिदिन हाईवे एवं आउटर मार्गों में पुलिस की टीमों द्वारा नियमित रूप से वाहन चालकों की जांच एवं कार्यवाही की जा रही है । गत दिनों थाना घरघोड़ा क्षेत्र में ट्रेलर और स्कूल बस में हुई दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जन प्रतिनिधियों के साथ एसईसीएल प्रबंधन, ट्रांसपोर्ट यूनियन, पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक लेकर रूप से कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में तेज रफ्तार चल रही वाहनों की गति में अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज एसईसीएल कंपनी के सहयोग से दुर्घटनाजनित चिन्हांकित क्षेत्रों में गति नियंत्रण हेतु संकेतक बोर्ड लगाए जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है । आज घरघोड़ा से जामगांव तक मुख्य मार्ग पर गति संकेतक बोर्ड लगाए गए हैं । साथ ही घरघोड़ा पुलिस द्वारा नियमित रूप से भारी वाहनों के चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच एवं मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
वाहनों की सघन जांच के साथ वाहनों की गति नियंत्रण के लिये मुख्य मार्गों में लगाये जा रहे गति नियंत्रण बोर्ड
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh